सभी मित्रों को नमस्कार,
जय श्री राम,वंदे मातरम ,
भारत माता की जय।।
मैं बंटी पाण्डेय आप लोगो को बड़े हर्ष के साथ सूचित करना चाहता था जो हम लोगों का एक प्रयास था उत्तर कुंजी को दोबारा संशोधित कराने का उसके लिए हम लोगों ने लखनऊ खंडपीठ में याचिका डाली थी।आप लोगों को अवगत होगा कोरोना की वजह से सारे कार्य ऑनलाइन चल रहे हैं। इस समय इतना आसान नहीं है की फाइल किया जाए।लेकिन हम लोगों के अथक प्रयास से इस कार्य को करने में सफलता मिली, फाइल कर दिया है जिसका याचिका संख्या 8056/2020 है। याचिका हम लोगों ने ऋषभ मिश्रा के नाम से करवाई है और आप लोगों को बता दें हम लोगों के वकील लखनऊ खंडपीठ के अधिवक्ता विधि चाणक्य एलपी मिश्रा जी हैं।जैसे ही केस लिस्टेड होगा आप लोगों को सूचित किया जाएगा संभवत सुनवाई कल हो सकती सभी याची बंधुओं से अनुरोध है आप लोग परेशान ना हो सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।
धन्यवाद
आपके संघर्ष का साथी-बंटी पांडेय 9716835455
जो विवादित प्रश्न है वह इस प्रकार हैं।-
1- नाथपंथ
2-प्रति व्यक्ति आय
3-डिस्लेक्सिया
4- परिभाषा
5- हिंदी साहित्य
6- सामाजिक अभिप्रेरक
7- कांच
8- श्वास छिद्र
9- संविधान सभा
10- विज्ञान में एनटीपी वाला
11- इंग्लिश में HID ,HIDDEN
मुठ्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं ।
दिल में है अरमान यही, कुछ कर जाएं..कुछ कर जाएं।
सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे।
अपनी हद रौशन करने से,
तुम मुझको कब तक रोकोगे..
तुम मुझको कब तक रोकोगे… ।
#69000_उत्तरकुंजी_चैलेंज
#प्राथमिकता_स्टे