कृपया ध्यान दें
कई लोगों के मन में प्रश्न होंगे कि
*1.)Character Certificate कैसे और कहाँ से बनेगा और कब लगेगा?*
*उत्तर*
Character Certificate आप किन्हीं भी 2 राजपत्रित अधिकारियों(Gazetted Officers)से बनवा सकते हो और ये बड़ी आसानी से बन जाता है...लेकिन जारी कर्ता अधिकारी आपका रक्त सम्बन्धी यानि माता,पिता, भाई या बहन नहीं होना चाहिए...
ये certificate जब हम Counselling करवाकर joining letter प्राप्त कर लेंगे तब fitness certificate तथा समस्त शैक्षणिक अभिलेखों की फोटोकॉपी के साथ, सम्बंधित BRC(खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय)में जमा होगा....और ये certificate 6 माह Valid होता है इसलिए आप चाहो तो अभी notification आते ही बनवा सकते हो
*2.)Fitness या Health Certificate कब लगेगा और कैसे बनेगा?*
*उत्तर*
Fitness Certificate, CMO द्वारा बनाएगा और joining letter जारी होने के बाद का होना चाहिए....
ये सिर्फ formality है बड़ी धूम धाम से बन जाता है....नियमानुसार नियुक्ति पत्र पर अंकित दिनांक का या उसके बाद की दिनांक का ही होना चाहिए
*3.)कई लोगों के Application Form में Errors या बदलाव हुए हैं या UPTET के अंकों में 1 की वृद्धि हुई है.....माता-पिता के नाम में त्रुटि....etc etc*
*उत्तर*
जिन चीजों से Merit प्रभावित होती है (जैसे जाति,dob,academic Deatils)इनमें कोई संशोधन मान्य नहीं होगा
हाँ किसी को ऊपर वाली( यानि माता पिता नाम की वर्तनी ये वो) problems हैं तो उनको minor error कहा जाता है इनके लिए आप एक Affidavit बनवा सकते हो....
TET में एक अंक सबका बढ़ा है,इसलिए कोई Problem नहीं है.
*4.)Bank Draft किसको लगाना है और कब?*
*उत्तर*
Bank Draft जब हम Counseling में जायंगे तब लगेगा अर्थात् जिसको जिला Allotment हो जाए सिर्फ उसे ही लगाना है....
*5.)अभी फॉर्म में क्या-क्या documents लगेंगे?*
*उत्तर*
अभी सिर्फ STET का स्कोर और 75 जिलों की choice ही लगेगी .