सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम उत्तीर्णांक (पासिंग मार्क्स)
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को पूर्णाक 150 में से 97 अंक अर्थात 65 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को “सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा,2019” हेतु उत्तीर्ण माना जायेगा।
अन्य समस्त आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम उत्तीर्णांक (पासिंग मार्क्स)
अन्य समस्त आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पूर्णाक 150 में से 90 अंक अर्थात 60 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को “सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा,2019” हेतु उत्तीर्ण माना जायेगा।
नोट:- अन्य आरक्षित वर्ग में OBC, SC,ST, PH, FF.... etc सभी लोग आते हैं।
न्यायालय के आदेश में साफ लिखा है, कटऑफ सम्बन्धी बात
सामान्य वर्ग 65%
आरक्षित वर्ग 60%