👉सुनवाई शुरू
👉Dr. LP Mishra initiates the argument.
👉Govt prays to file an ammended counter affidavit.
👉No Stay. Congratulations.
👉भर्ती पर स्टे नहीं
👉 याचिका की सुनवाई लखनऊ खंडपीठ में लगी हुई है हम लोगों की याचिका 8056/2020 ऋषभ मिश्र के नाम पर पूरे प्रदेश की नजर टिकी हुई थी। सबसे पहले उत्तर कुंजी को संशोधन करवाना और सब लोगों के दिमाग में एक बात चल रही है कि भर्ती में स्टे मिलेगा कि नहीं । जानकारी के लिए आप लोगों को बता दें कि कल AG साहब द्वारा काउंटर की कॉपी हमारे अधिवक्ता महोदय को रिसीव कराई गई थी उसमें त्रुटि होने के कारण AG साहब ने काउंटर कॉपी वापस ले लिया है।अभी कोर्ट में काउंटर नहीं दाखिल हुआ है।काउंटर पर मुंहतोड़ जबाव दिया हमारे अधिवक्ता एल पी मिश्र और अमित भदौरिया द्वारा मुहतोड़ जबाब दिया गया।
लेकिन कोर्ट ने अगली तिथि शनिवार को सुनिश्चित करते हुए
कोर्ट ने विषय विशेषज्ञ की सलाह मांगी है।