22 May 2020

69000 शिक्षक भर्ती उत्तर कुंजी मामले पर आज हुई सुनवाई का सार, मिली अगली डेट


सभी दोस्तों को नमस्कार, जय श्री राम ,वंदे मातरम, भारत माता की जय ।
मैं बंटी पांडेय आपको बताना चाहता हूं कि पूरे उत्तर प्रदेश की उम्मीद आज हम लोगो के केस के ऊपर टिकी थी।उम्मीद थी कि सुनवाई लंच के बाद होगी लेकिन हम लोगो वकील साहब अमित भदोरिया जी और एलपी मिश्रा जी के अथक प्रयास ने लंच से सुनवाई करवा ली और नतीजा यह निकला कि,
जो सरकार के तरफ से शॉर्ट काउंटर एफिडेविट लगाया गया इस पर कोर्ट ने फटकार लगाई।सरकार को पुनः प्रश्न पर विचार करके 27 तक अपना काउंटर दाखिल करने को कहा।सुनवाई की अगली तिथि 28 मई को मुकर्रर की गयी।
धन्यवाद