69000 शिक्षक भर्ती कटआफ मामले का आदेश बुधवार 06 मई को सुनाया जाएगा, इस केस के आर्डर की सुनवाई हेतु कॉज लिस्ट भी जारी हुई. इसलिए निर्णय आना 100 फीसदी तय है. यह केस ADDITIONAL CAUSE LIST में 06 मई 2020 को आर्डर सुनवाई हेतु लिस्टेड किया गया है. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच इस आर्डर को 06 मई सुनाएगी.
69000 शिक्षक भर्ती केस को कोर्ट नंबर 01 के चैम्बर में माननीय जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल और माननीय जस्टिस करुणेश सिंह पवार सुनाएगी. यह स्पेशल अपील संख्या 156-2019, RAGHVENDRA PRATAP SINGH AND OR -S. 06 मई को नंबर 1 पर आर्डर जारी करने को लिस्ट की गई है.
आपको बता दें विगत सुनवाई को दोनों पक्षों को सुनने के बाद केस का आर्डर 3/3/2020 को रिजर्व कर लिया गया था. और कल यह आर्डर सुना दिया जाएगा. फ़िलहाल अव फैलसा किसी के पक्ष में आए, शांति बनाए रखें. किसी भी प्रतिक्रिया से बचें. कल हमारी वेबसाइट https://www.updatemarts.com/ पर समय से आर्डर अपलोड कर दिया जायेगा. जिसे आप देख सकते हैं.
👉 केस से सम्बन्धित हाईकोर्ट द्वारा कॉज लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें