*69000 शिक्षक भर्ती मामले पर टीम रिज़वान अंसारी के दोनों प्लान A और B तैयार:- मा0 हाइकोर्ट और मा0 सुप्रीम कोर्ट से स्थगनादेश लेने की तैयारी*
पूरे प्रदेश के साथी कई दिनों से इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर टीम रिज़वान कर क्या रही है?
चिंता भी स्वाभाविक है। सभी साथियों को अवगत कराते चलें कि टीम दो प्लान A और B पर कार्य कर रही है।
*🔴प्लान-A🔴* मा0 सुप्रीम कोर्ट में हमारी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है।जिसमे हमारे सिनोप्सिस, ग्राउंड्स एंड फैक्ट्स, लिस्ट ऑफ डेट्स कम्प्लीट हो चुके है। बस याचिका की लिस्टिंग होने का इंतज़ार मात्र है। टीम सुप्रीम कोर्ट में वो सब कुछ कर रही है जो केस की जीत के लिए आवश्यक होता है। टीम सुप्रीम कोर्ट में टॉप मोस्ट सीनियर चार अधिवक्ताओं को केस में उतारने की तैयारी कर रही है। समय आने पर इन चारों सीनियर्स एडवोकेट के नाम भी बता दिए जाएंगे। टीम की पूरी याचिका की ड्राफ्टिंग टीम के एंगेज्ड कॉउंसिल श्री आर0के0 सिंह साहब द्वारा की गई है। टीम को विश्वास है कि प्रथम सुनवाई में स्थगनादेश या यथास्थिति का अंतरिम आदेश मा0 सुप्रीम कोर्ट से जरूर पारित होगा।
*🟢 प्लान-B 🟢* टीम ने अपने आधिकारिक आडियो में इस प्लान का जिक्र किया था। इस प्लान में टीम ने प्रयागराज खण्डपीठ में लखनऊ बेंच की तरह 60/65 के विरुद्ध एक केस DINESH KUMAR vs THE STATE OF U.P. फ़ाइल हुआ था। जिस पर अभी तक कोई भी जजमेंट पारित नही हुआ था। बिना दोनों खण्डपीठ (प्रयागराज एवं लखनऊ) के पारित जजमेंट के 69000 भर्ती प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ सकती है? इसी संदर्भ में टीम ने अपने खर्चे से उपरोक्त केस में सुनवाई और जजमेंट के लिए एक अर्जेंसी एप्लीकेशन फ़ाइल करवाई थी। जिसे आज कोर्ट ने एक्सेप्ट कर लिया है। जल्द ही ये केस लिस्टेड हो जाएगा। सम्भावना है कि इस केस का संदर्भ ग्रहण कर मा0 उच्च न्यायालय प्रयागराज खण्डपीठ भर्ती प्रक्रिया में स्थगनादेश/यथास्थिति का आदेश पारित कर दे। इस लीगल केस में इन दोनों आदेशों के अलावा मा0 न्यायालय के समक्ष कोई दूसरा विकल्प भी नही है।
*टीम रिज़वान अंसारी प्रत्येक दिशा से 69000 शिक्षक भर्ती केस में न्याय के लिए प्रयासरत है। जहाँ जहाँ से प्रथम दृष्टया इस भर्ती में 40/45 वाले पीड़ित साथियों को न्याय मिल सकता है टीम प्रत्येक वो कार्य कर रही है। टीम को आशा ही नही अपितु यकीन भी है कि इस 69000 शिक्षक भर्ती केस में अंतिम विजय हमारी ही होगी।*
★हारा वही जो लड़ा नहीं।।
*®टीम रिज़वान अंसारी।।*