69000 में 410000 लोगों मे से 386000 लोग परीक्षा में बैठे... उत्तीर्ण प्रतिशत की कुछ संभावनाएं इस प्रकार बन सकती है।


मित्रो 69k में 410000 लोगो मे से 386000 लोग परीक्षा में बैठे... उत्तीर्ण प्रतिशत की कुछ संभावनाएं इस प्रकार बन सकती है।

386000 x 25% =96500( मुश्किल )
386000 x 23% =88780(संभव)
386000 x 21% =81060(संभावित)
386000 x 19% =73340(अति संभावित)
386000 x 18% =69480(प्रबल)
386000 × 17% =65620(प्रबलतम)
386000 x 16% =61760


यहाँ कुछ तथ्यों को रखना चाहूंगा -

1- जो लोग कह रहे है कि 125000 के आस पास लोग पास है तो उनके लिए सिर्फ इतना कहूंगा कि CTET या UPTET की परीक्षा में कोई भी अभ्यर्थी 30 40 अंको से फेल नहीं होता है अपितु अधिंकाशतः वह 1 2 3 4 5 या 6 नंबरों से ही फेल होता है और यह तब होता है जब विषय सिर्फ 5 होते है यही कटु सत्य है और इस भर्ती प्रक्रिया में भी ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा होगी।

2 - 14 विषयो को पढ़कर 150 में 90/97 अंक लाना इतना आसान नही है...।

3- जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुवे होंगे वो किसी न किसी अन्य परीक्षा की तैयारी जरूर करते रहे होंगे तभी वो इस परीक्षा के मानकों पर खरे उतरे होंगे।

4 - ध्यान देने वाली बात ये भी है कि बहुत से लोग किसी तरह तुक्का मारके या जुगाड़ से TET की परीक्षा उतीर्ण हो गए होंगे मगर 69k परीक्षा में तुक्का काम नहीं करेगा जुगाड़ का हमे कोई ज्ञान नही।

5- निःसंदेह इस 69k परीक्षा परिणाम में बी एड के अभ्यर्थी बी टी सी एवं शि०मि० अभ्यर्थियों की तुलना में ज्यादा सफल होंगे।

6 - जैसा कि आप सभी बी एड बन्धुवों को ज्ञात होगा कि 2007 से पहले के अभ्यर्थीयों का एकेडमिक बहुत कम हुआ करता था तो जिन बी एड बंधुओं का गुणांक कम बन रहा है वे ज़रा भी हताश या निराश ना हो ईश्वर ने चाहा तो 90/97 पर सफल हर एक अभ्यर्थी को नियुक्ति मिलेगी।
                                        जयदीप