टीम रिजवान अंसारी ने मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की प्रतिलिपि S.C.E.R.T. निदेशक को कराई रिसीव


वर्तमान में गतिमान 69000 शिक्षक भर्ती में शासन द्वारा फौरी राहत न मिलने के दृष्टिगत टीम रिज़वान ने आज निदेशक S.C.E.R.T. कार्यालय को प्रत्यावेदन के साथ संलग्न 21 मई 2020 का सर्वोच्च न्यायालय का आदेश रिसीव करवाया। ताकि कल को कोई ये न कह सके कि आदेश तो शासन ने देखा ही नहीं।

ये सभी चरण हमारी न्यायायिक संघर्ष का एक अंग है।इसे टीम अनवरत जारी रखेगी। यदि फिर भी कोई त्वरित रिलीफ हमे प्राप्त नही होती है तो टीम रिज़वान अंसारी मा० सर्वोच्च न्यायालय में त्वरित विभिन्न माध्यमों से जाने को विवश हो जाएगी।

®टीम रिज़वान अंसारी