केंद्र सरकार के पेंशन भोगियों / कर्मचारियों की महंगाई भत्ते (DA) की दरों को जुलाई 2021 तक रोके जाने का आदेश जारी, देखें
*BREAKING NEWS*
● केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता वृद्धि पर जुलाई 2021 तक रोक।
● जब पुनः यह वृद्धि लागू की जाएगी तो बढ़ी हुई दर से भुगतान होगा।
● इस मद हेतु किसी प्रकार का एरियर भविष्य में देय नही होगा।
- 1.13 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को झटका
- केद्र सरकार ने DA बढ़ाने पर लगाई रोक
- महंगाई भत्ता बढ़ाने पर रोक लगी
- कर्मचारियों, पेंशनधारियों के भर्ते पर रोक
- 54 लाख सरकारी कर्मचारी होंगे प्रभावित
- 65 नाख पेंशनभोगियों पर पड़ेगा असर
- पिछले माह 4 फीसदी महंगाई भर्ता बढ़ा था
- 17 से बढ़ाकर 21 फीसदी हुआ था भत्ता
- सरकार को 14595 करोड़ की होगी बचत
- कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने लिया फैसला
- कोरोना के चलते राजस्व बुरी तरह प्रभावित